बारिश के बावजूद जारी ऑपरेशन, ट्रैप पिंजरे और कैमरे लगाए गए
जयपुर। गोपालपुरा के हिम्मत नगर स्थित एक फैक्टरी में लेपर्ड दिखाई देने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को तेज बारिश के बावजूद वन विभाग की टीम मौके पर डटी रही और लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाती रही।
टीम ने एक और ट्रैप पिंजरा लगाने के साथ ट्रैप कैमरे भी लगाए किए हैं, ताकि लेपर्ड की लोकेशन और मूवमेंट का पता चल सके। रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि एमएनआईटी में भी एक ट्रैप पिंजरा लगाया गया है। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर, सहायक वनपाल राजकिशोर योगी, कृष्ण कुमार मीणा सहित वन विभाग का पूरा स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी हिम्मत नगर के पास फैक्टरी में पहला ट्रैप पिंजरा लगाया गया था। वन विभाग का कहना है कि जब तक लेपर्ड को सुरक्षित पकड़ा नहीं जाता, तब तक इलाके में निगरानी और सर्चिंग जारी रहेगी। अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने और क्षेत्र में अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की है।
#NewsExpressRajasthan #LeopardAlert #JaipurNews #ForestDepartment #SearchOperation #HimmatNagar #Gopalpura #WildlifeRescue #LeopardSearch #OperationInRain #TrapCamera #StaySafeJaipur