नाहरगढ़ जैविक उद्यान में कला व नाट्य प्रतियोगिताओं से निखरी रचनात्मक प्रतिभा
जयपुर। 71वें वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर वन विभाग, जयपुर ने उप वन संरक्षक विजयपाल सिंह के नेतृत्व में संरक्षण जागरूकता कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों और आमजन में वन्यजीवों के प्रति संवेदना और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा।
जयपुर चिड़ियाघर में विश्व पशु दिवस थीम #SaveAnimals, #SaveThePlanet के अंतर्गत विशेष आयोजन हुआ। जिसमें तीन विद्यालयों के 263 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सहायक वन संरक्षक प्राची चौधरी और रेंजर तेजप्रकाश शर्मा ने विद्यार्थियों को वन, वन्यजीव और पर्यावरण संरक्षण पर उपयोगी जानकारी दी।
वहीं नाहरगढ़ जैविक उद्यान में रचनात्मक प्रतियोगिताओं चित्र पहचान और लघु नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें पांच स्कूलों के 116 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ACF देवेंद्र सिंह राठौर, रेंज अधिकारी शुभम शर्मा, वनपाल अजय सिंह और सहायक वनपाल सोनू मीणा उपस्थित रहे।
#NewsExpressRajasthan #WildlifeWeek2025 #SaveAnimalsSavePlanet #JaipurZoo #NahargarhBiologicalPark #EcoAwareness #WildlifeEducation #NatureForFuture #ForestDepartmentJaipur #SustainablePlanet
