जयपुर। पर्यटन विभाग की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को जल महल की पाल पर पतंग उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी इस उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। पर्यटन विभाग के उप निदेशक श्री उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यह उत्सव मकर संक्रांति के दिन सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश के महत्व को रेखांकित करता है।
मकर संक्रांति का दिन जयपुर में खास उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस उत्सव में पतंगों की प्रदर्शनी के साथ-साथ पारंपरिक और आधुनिक पतंगें भी आसमां में इठलाएंगी। पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पतंग बनाने की विधियों का लाइव प्रदर्शन और फैंसी पतंग उड़ाने का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा, पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण के तौर पर पारंपरिक व्यंजन पतंगों और ऊंट गाड़ी की सवारी का भी प्रबंध किया गया है। शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसमें जिला प्रशासन जयपुर और जयपुर नगर निगम (हेरिटेज) का विशेष सहयोग है।
शेखावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन न केवल मकर संक्रांति के उत्सव को विशेष बनाएगा, बल्कि जयपुर की सांस्कृतिक विविधता और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।