कौस्तुभ ने शास्त्रीय व सुगम गायन प्रस्तुति से बांधा समां

जयपुर। ऑल इंडिया सर्विस पेंशनर एसोसिएशन द्वारा जवाहर कला केंद्र और भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से रविवार को एक विशेष शास्त्रीय एवं सुगम संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस संध्या में प्रख्यात गायक कलाकार कौस्तुभ एम. कुंज ने अपनी मधुर गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और कला प्रेमी मौजूद रहे।

कौस्तुभ ने राग मधुवंती में छोटा ख्याल और बड़ा ख्याल से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने राग किरवानी में ठुमरी नैना मोरे तरस गए… प्रस्तुत की। उनकी अन्य प्रस्तुतियों में बंदिश रानी तेरो चिरजीवो गोपाल और वो काला एक बांसुरी वाला शामिल थीं। उन्होंने आपको देखकर देखता रह गया और तेरे आने की जब खबर महके, कल चौदहवीं की रात थी… जैसी गजलों से भी श्रोताओं का मन मोह लिया।

गौरतलब है कि कौस्तुभ ने शास्त्रीय गायन और तबला वादन में विशारद की डिग्री हासिल की है। वे पं. आनंद वैद्य, मशहूर गायक सुरेश वाड़ेकर और भजन सम्राट अनूप जलोटा से गायन की शिक्षा हासिल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!