भरतपुर। भरतपुर वन विभाग ने पुलिस टीम के साथ मिलकर गुरुवार को एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। डीएफओ मानस सिंह के निर्देशन में एसीएफ सुरेश चौधरी, रेंज ऑफिसर प्रतिभा एंड रेंज भरतपुर और उनकी टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में प्रभावी छापेमारी करते हुए सेवर, लुधवई, उच्चैन, कुंदेर और कुर्का क्षेत्रों में संचालित 12 अवैध आरा मशीनों को सीज कर दिया।
कार्रवाई के दौरान 2663 क्विंटल अवैध लकड़ी बरामद की गई तथा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जिसमें लकड़ी भरी हुई थी, उसे भी जब्त कर लिया गया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी, ताकि वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और अवैध कटाई व वन अपराधों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
#NewsExpressRajasthan #ForestProtection #IllegalWoodSeized #BharatpurAction #JointOperation #EnvironmentFirst #SaveForests #GreenIndia #WildlifeConservation #ForestDepartment #SustainableFuture
