जोधपुर की ‘लंगड़ी एक्सप्रेस’ ने रचा इतिहास, इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज नाम

600 बच्चों ने बनाया रिकॉर्ड, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी लगाई लंगड़ी दौड़, पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की पहल

जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर संस्कार द्वारा रेलवे स्टेडियम में आयोजित लंगड़ी एक्सप्रेस कार्यक्रम ने इतिहास रच दिया। इस अनोखी पहल में 600 से अधिक बच्चों ने एक साथ लंगड़ी दौड़ लगाई और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स व एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जोधपुर का नाम दर्ज करा दिया। इस आयोजन की सबसे खास बात रही कि राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी लंगड़ी खेलते हुए दौड़ लगाई, जिससे कार्यक्रम का उत्साह दोगुना हो गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेल हमारी अमूल्य धरोहर हैं। जब हम इन्हें बढ़ावा देंगे, तभी ये हमारी संस्कृति को जीवित रखेंगे और दुनिया में हमें अलग पहचान देंगे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने सांसद खेल महोत्सव शुरू किया, जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला। हमें गर्व है कि हम राजस्थानी हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री के.के. विश्नोई, रोटेरियन विकास धाभाई (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), रोटेरियन पवन पाटनी (पास्ट गवर्नर), डॉ. राजेश माथुर, डॉ. संगीता माथुर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। इस ऐतिहासिक आयोजन ने जोधपुर को खेलों की दुनिया में एक नई पहचान दिलाई।

#NewsExpressRajasthan #LangdiExpress #JodhpurCreatesHistory #AsiaBookOfRecords #IndiaBookOfRecords #TraditionalGames #SportsForCulture #DiyaKumari #RotaryClubJodhpur #SportsHeritage #PrideOfRajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!