वेदांता की प्रस्तुति में जेएलएफ ने जारी की दूसरी वक्ताओं की सूची, नोबेल विजेता, पूर्व प्रधानमंत्री और विश्वप्रसिद्ध लेखक होंगे शामिल
जयपुर। विश्वभर में महाकुंभ ऑफ आइडियाज़ के नाम से प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल JLF अपने 19वें संस्करण की तैयारियों में जुट गया है। वेदांता की प्रस्तुति में यह प्रतिष्ठित आयोजन 15 से 19 जनवरी 2026 तक होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित होगा।
दूसरी वक्ता सूची में इस बार साहित्य, विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास और कला जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल हैं। इनमें नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री एस्तेर डुफलो, आयरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री लियो वराडकर, भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन, लेखिका किरण देसाई, कला इतिहासकार डेबरा डायमंड, व्यंग्यकार इयान हिसलोप, और भौतिक विज्ञानी अर्चना शर्मा जैसे नाम प्रमुख हैं।
फेस्टिवल की सह-निदेशक नमिता गोखले ने कहा कि जेएलएफ विचारों और संवाद का ऐसा मंच है जहां विविध भाषाएं और संस्कृतियां एक साथ जीवंत होती हैं। सह-निदेशक विलियम डेलरिम्पल ने कहा कि यह अब तक की सबसे सशक्त वक्ता सूची में से एक है। वहीं, टीमवर्क आर्ट्स के एमडी संजॉय के रॉय ने इसे स्वतंत्र अभिव्यक्ति और कहानियों की शक्ति का उत्सव बताया।
वेदांता रिसोर्सेज की निदेशक प्रिया अग्रवाल ने कहा कि रचनात्मकता और संवाद मिलकर एक साझा, सहिष्णु दुनिया बनाते हैं। यही इस साझेदारी का सार है। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 न केवल साहित्य का उत्सव होगा, बल्कि यह वैश्विक संवाद, विविधता और प्रेरणा का प्रतीक भी बनेगा।
#JaipurLiteratureFestival2026 #JLF2026 #VedantaPresentsJLF #JaipurLitFest #FestivalOfIdeas #LiteratureLovers #WritersOfTheWorld #BookCulture #IncredibleIndia #GlobalVoices #CreativityAndDialogue #JLFJaipur #WordsThatInspire #StorytellingPower #CulturalExchange
