जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 : विचारों, शब्दों और संस्कृतियों का अद्भुत संगम

15 से 19 जनवरी तक क्लार्क्स आमेर, जयपुर में होगा आयोजन

जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल #JLF का 19वां संस्करण अगले वर्ष 15 से 19 जनवरी 2026 तक गुलाबी नगरी जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होगा। दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक उत्सव के रूप में विख्यात यह महोत्सव इस बार भी साहित्य, कला, विचार और संवाद का भव्य संगम बनने जा रहा है।

वेदांता द्वारा प्रस्तुत और टीमवर्क आर्ट्स द्वारा निर्मित इस फेस्टिवल में छह मंचों पर 350 से अधिक वक्ता शामिल होंगे, जो कथा, कविता, इतिहास, कला, विज्ञान, राजनीति, लैंगिकता, सिनेमा, पर्यावरण और तकनीक जैसे विविध विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। इस बार जारी पहली वक्ता सूची में नोबेल और बुकर विजेता लेखकों, इतिहासकारों, दार्शनिकों और सांस्कृतिक प्रतीकों के नाम शामिल हैं।

जिनमें स्टीफ़न फ़्राय, जंग चांग, ओल्गा टोकार्चुक, टिमोथी बर्नर्स-ली, गोपालकृष्ण गांधी और शोभा डे जैसे चर्चित नाम प्रमुख हैं। फेस्टिवल की सह-निदेशक नामिता गोखले ने कहा कि यह संस्करण क्लासिक और चिंतनशील संवादों का संगम होगा, जो भाषाई विविधता और भारतीय साहित्य की आत्मा को रेखांकित करेगा। सह-निदेशक विलियम डेलरिम्पल ने इसे लिखित और मौखिक परंपरा का उत्सव बताया, जो प्रेरणा और रचनात्मकता का स्रोत है।

टीमवर्क आर्ट्स के निदेशक संजॉय के. रॉय ने कहा कि #JLF अब एक सांस्कृतिक आंदोलन बन चुका है जो विचार, नवाचार और संवेदना के पुल बनाता है। इस वर्ष जयपुर बुकमार्क #JBM का 13वां संस्करण भी साथ आयोजित होगा, जो प्रकाशन जगत और वैश्विक सहयोग का प्रमुख मंच है।

#NewsExpressRajasthan #JaipurLiteratureFestival #JLF2026 #IncredibleIndia #WordsConnectWorlds #VedantaPresentsJLF #ClarksAmerJaipur #TeamworkArts #FestivalOfIdeas #GlobalVoices #BooksAndBeyond #LiteratureUnites #InspiringMinds #JBM2026 #CultureOfIndia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!