जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने निकाली ऑनलाइन लॉटरी
527 सफल आवेदक हवाई जहाज से तो वहीं, 2 हजार 637 रेल से करेंगे तीर्थ यात्रा
जयपुर। राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के तहत जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिले के 3 हजार 164 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा की सौगात मिलेगी। सोमवार को शासन सचिवालय में जिले के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने सफल आवेदकों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली।
प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के तहत राजस्थान सरकार प्रदेश के 36 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा की सौगात दे रही है। योजना के तहत जयपुर जिले के 1 हजार 594 वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। जिसमें 266 यात्री हवाई जहाज से तो वहीं 1 हजार 328 यात्री रेल मार्ग से तीर्थ यात्रा योजना से लाभान्वित होंगे।
वहीं जयपुर ग्रामीण जिले के कुल 1 हजार 406 सफल आवेदक निःशुल्क तीर्थ यात्रा योजना से लाभांवित होंगे जिनमें से 234 यात्री हवाई यात्रा से तो वहीं 1 हजार 172 वरिष्ठ नागरिक रेल यात्रा से तीर्थ यात्रा करेंगे। दूदू जिले के कुल 164 सफल आवेदक निःशुल्क तीर्थ यात्रा के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें से 27 सफल आवेदक हवाई जहाज तो वहीं, 136 यात्री रेल द्वारा निःशुल्क तीर्थ यात्रा योजना से लाभान्वित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि हवाई यात्रा से चयनित सफल आवेदकों को काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ और रेल मार्ग द्वारा रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथ पुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णो देवी-अमृतसर, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-वृंदावन-बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी-बैद्यनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर- त्रयम्बकेश्वर, गंगासागर (कोलकाता), कामाख्या (गुवाहाटी), हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, मथुरा-अयोध्या, बिहारशरीफ, वेलकानी चर्च (तमिलनाडु) तीर्थ यात्रा से लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 70 साल से अधिक उम्र के तीर्थ यात्रा अपने साथ एक अटेंडेंट ले जा सकते हैं। जोड़े से तीर्थ यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों में से एक की उम्र 60 साल या अधिक है और दूसरे की उम्र 60 से कम है तो भी एक साथ यात्रा पर जा सकते हैं। ट्रेन और हवाई जहाज में यात्रियों के साथ चिकित्सा स्टाफ, सुरक्षा स्टाफ और सरकारी कर्मचारी भी जाएंगे।
इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला परिषद सीईओ प्रतिभा वर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त योगेश दाधीच, जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) सुमन पंवार सहित देवस्थान विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।