सात नवंबर तक चलेगा अभियान, अस्पतालों में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स पर रखी जा रही पैनी नजर
जयपुर। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर प्रदेशभर में तीन दिवसीय सघन निरीक्षण अभियान की शुरुआत की गई। पहले ही दिन राज्य, जोन, जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने 813 चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि 5 से 7 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की गहन जांच की जा रही है। निरीक्षण के दौरान भवन, साफ-सफाई, मानव संसाधन की उपलब्धता, टीकाकरण, ओपीडी-आईपीडी सेवाओं, नि:शुल्क दवा एवं जांच योजनाओं सहित सभी मानकों की समीक्षा की जा रही है।
निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि पहले दिन की रिपोर्ट में 3 जिला अस्पताल, 23 उप जिला अस्पताल, 125 सीएचसी, 267 पीएचसी और 394 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया गया। एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति और उपकरणों की कार्यक्षमता की भी विस्तृत जांच की गई।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanHealthAudit #PublicHealthStandards #HealthyRajasthan #MedicalInspectionDrive #DigitalMonitoring #HealthcareReform #AyushmanMission
