नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) 30-31 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में शाश्वत ग्रंथ एवं सार्वभौमिक शिक्षाएं: यूनेस्को स्मृति विश्व अंतरराष्ट्रीय रजिस्टर में भगवद् गीता एवं नाट्यशास्त्र का अंकन शीर्षक से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करेगा। इस संगोष्ठी का आयोजन दो आधारभूत भारतीय ग्रंथों भगवद् गीता एवं नाट्यशास्त्र को प्रतिष्ठित यूनेस्को मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड इंटरनेशनल रजिस्टर में शामिल किए जाने अवसर पर किया जा रहा है, जिसमें उनके वैश्विक महत्व एवं स्थायी प्रासंगिकता को मान्यता प्रदान की गई है।
आईजीएनसीए का उद्देश्य इस संगोष्ठी के माध्यम से विद्वानों सांस्कृतिक विचारकों एवं विरासत पेशेवरों को एक मंच पर लाना है जिससे वे भगवद् गीता एवं नाट्यशास्त्र में निहित शाश्वत ज्ञान पर विचार कर सकें और समकालीन वैश्विक संवाद में जीवंत ग्रंथों के रूप में उनकी प्रासंगिकता की पुनः पुष्टि कर सकें।