जयपुर। इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स (ICC) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उच्चस्तरीय संवाद के लिए मुलाकात की। इस अवसर पर राजस्थान की प्रगति को रणनीतिक निवेश, पर्यटन, ऊर्जा और रोजगार सृजन के माध्यम से गति देने पर चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ICC के राष्ट्रीय अध्यक्ष (जिंदल स्टील्स) अभ्युदय जिंदल ने किया। उनके साथ #ICC राजस्थान की चेयरपर्सन और प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. जयश्री पेरीवाल एवं को-चेयरपर्सन जे. के. जाजू उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के साथ हुई यह संवादात्मक चर्चा बेहद उपयोगी रही, जिसमें औद्योगिक विस्तार, पर्यटन विकास और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। #ICC ने सुझाव दिया कि राजस्थान सरकार के सहयोग से टूरिज़्म समिट और एनर्जी समिट जैसे संयुक्त आयोजनों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित किया जा सकता है।
प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की, जिनमें उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया, खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव शामिल थे। इन अधिकारियों ने राज्य की विकास प्राथमिकताओं पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं और निजी क्षेत्र के सहयोग का स्वागत किया।
डॉ. जयश्री पेरीवाल ने कहा कि यह बैठक राजस्थान की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। ICC राज्य के विकास मिशन के साथ जुड़ने और सामाजिक-आर्थिक प्रगति में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।