सावन में शिवमय हुआ गोविंद देवजी मंदिर: सजेगी द्वादश ज्योतिर्लिंगों की झांकी

रुद्राभिषेक, पंचकुंडीय महायज्ञ व सजीव शिव-पार्वती झांकियां बनेंगी आकर्षण का केंद्र

जयपुर। सावन माह के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर गोविंद देवजी मंदिर में रविवार को शिव भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिलेगा। मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंगों की विशेष झांकी सजाई जाएगी और रुद्राभिषेक के साथ पंचकुंडीय शिव-गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा। शनिवार को गोविंद देवजी और गौरीशंकर के मिलन की झांकी ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा, श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री लाने की आवश्यकता नहीं होगी। देशभर के प्रमुख शिवधामों के प्रतीक स्वरूपों का पूजन एवं रुद्राभिषेक किया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे पार्थिव शिवलिंग पूजन से होगी। 8 बजे से 12 बजे तक श्रद्धालु दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल आदि से अभिषेक कर सकेंगे। 8 से 10 बजे तक पंचकुंडीय महायज्ञ में महामृत्युंजय व गायत्री मंत्रों के साथ आहुतियां दी जाएंगी।

भक्ति में रंगेगा मंदिर परिसर
10 से 12 बजे तक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा, जिसमें हरिद्वार की टोली शिव-पार्वती पर विशेष प्रस्तुतियां देगी। भस्म आरती, सरस भजन और सजीव झांकियां मंदिर परिसर को शिवमय वातावरण में रंग देंगी।

#NewsExpressRajasthan #OnlineNewsRajasthan #GovindDevJiMandir #DharamNewsUpdate #BreakingNewsRajasthan #TrendingNewsRajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!