तीन दिवसीय आयोजन में पौधों, वर्कशॉप्स और गार्डनिंग के नए ट्रेंड्स का संगम
जयपुर। जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में शुक्रवार को 30वां गार्डन बाजार रंगीन माहौल के साथ शुरू हुआ। किचन गार्डन एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्घाटन आईएफएस शैलजा देवल ने किया। एसोसिएशन की सेक्रेटरी श्यामा वर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और गार्डनिंग की ओर लोगों को प्रेरित करना है। यह बाजार 7 सितंबर तक चलेगा।
पौधों और गार्डनिंग की रंगीन दुनिया
बाजार में 80 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिनमें सजावटी पौधे, बोनसाई, सक्यूलेंट्स, गुलदाउदी, गुडलक प्लांट्स, बीज, जैविक खाद और गार्डनिंग एसेसरीज प्रदर्शित की गई हैं। यहां आने वाले लोग पौधों की विविधता और गार्डनिंग के नए ट्रेंड्स को करीब से देख रहे हैं।
पहले दिन हुए रोचक वर्कशॉप्स
पहले दिन बेसिक गार्डनिंग व सक्यूलेंट ट्रे गार्डन पर वर्कशॉप्स हुईं। विशेषज्ञों ने पौधों के चयन, सजावट और देखभाल के तरीके बताए। वहीं ‘जेड की टोपियरी’ वर्कशॉप में प्रतिभागियों ने पौधों से पक्षी और सांप जैसी आकृतियां बनाना सीखा।
शनिवार को कई आकर्षक वर्कशॉप्स
शनिवार को दोपहर 12 बजे ट्रे गार्डन, 2 बजे टेरेरियम और शाम 4 बजे बोनसाई पर वर्कशॉप होगी। सभी वर्कशॉप्स निशुल्क हैं, जिससे गार्डनिंग प्रेमियों को सीखने और अनुभव साझा करने का अवसर मिलेगा।
#NewsExpressRajasthan #GardenBazaar #JaipurEvents #GardeningWorkshop #EcoFriendly #PlantLovers #GreenLiving