जयपुर। एच.जी. फाउंडेशन के सहयोग से रक्षा एनजीओ के साथ मिलकर निःशुल्क पक्षी उपचार शिविर का उद्घाटन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य चाइनीस माझे से घायल पक्षियों का उपचार करना है, ताकि इन बेजुबान जीवों की जान बचाई जा सके।
शिविर का उद्घाटन जयपुर के उप महापौर, पुनीत कर्णावत एच.जी. फाउंडेशन के सीएसआर मेनेजर तरुण शर्मा रक्षा एनजीओ के मैनेजिंग ट्रस्टी रोहित गंगवाल के द्वारा किया गया।
इस शिविर में पक्षियों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। जिनमें घावों का इलाज, हड्डियों के फ्रैक्चर और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। अनुभवी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पशु चिकित्सकों और स्वयंसेवकों की एक टीम ये सेवाएं प्रदान करेगी।
इस अवसर पर एच.जी. इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड से मनीष कुमार व्यास, मनीष शर्मा, दीपक झा, एच.जी. फाउंडेशन से सीएसआर मैनेजर तरुण शर्मा, मुकेश गुर्जर, जितेंद्र जांगिड़, गिरिराज और रक्षा एनजीओ से रोहित गंगवाल तथा उनकी टीम उपस्थित रहे।