वन मंत्री ने लिया करणी माता मेले की तैयारियों का जायजा

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनजर मेले से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्रा प्रभार) संजय शर्मा ने सोमवार को अलवर में प्रताप बंध से करणी माता मंदिर तक  रास्ते का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि 3 से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले करणी माता मेले से पूर्व रास्ते की सुरक्षा दीवार व सड़क की मरम्मत आदि कार्य पूर्ण कर लें। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। 

शर्मा ने निर्देश दिए कि वन नाका से मन्दिर तक के रास्ते में सड़क के दोनों ओर हो रहे गढ्ढों को भरवाना सुनिश्चित किया जाए तथा क्षतिग्रस्त दीवारों के पास मजबूत बैरिकेडिंग कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि चक्रधारी हनुमानजी के पास से करणी माता मंदिर तक जाने वाले पैदल रास्ते को सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी के दिन सांय 5 बजे तक श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए खोलें, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सड़क के प्रत्येक मोड़ पर लाल रंग के रिफ्लैक्टर संकेतक लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि मेले में वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांग लोगों को लाने और ले जाने के लिए एक अलवर वाहिनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि जाम आदि नहीं हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!