विदेशी सैलानियों का शाही स्वागत: गुलाबी नगर में गूंजी राजस्थानी परंपराओं की झंकार

पैलेस ऑन व्हील्स से पहुंचे पर्यटक, जयपुर में देखी शाही मेहमाननवाज़ी की अनूठी झलक

तिलक, माला और कच्ची घोड़ी नृत्य से सजा स्वागत, विदेशी मेहमान हुए मंत्रमुग्ध

गजराज के संग खिंचवाई सेल्फी, जयपुर की मेहमाननवाज़ी ने जीता दिल

जयपुर। राजस्थान की शाही धरोहर पैलेस ऑन व्हील्स एक बार फिर विदेशी मेहमानों का स्वागत करती नज़र आई। विभिन्न देशों से आए 40 पर्यटक जयपुर पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक राजस्थानी अंदाज़ में तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया गया।

लोक कलाकारों ने कच्ची घोड़ी नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। खास बात यह रही कि पर्यटक भी संगीत और नृत्य की धुनों पर थिरकते नज़र आए। स्वागत में मौजूद शाही गजराज भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने। विदेशी मेहमानों ने हाथी के साथ सेल्फी और तस्वीरें खिंचवाकर इन पलों को यादगार बना लिया।

राजधानी की मेहमाननवाज़ी और सांस्कृतिक झलक ने पर्यटकों को खूब प्रभावित किया। इसके बाद विशेष बसों के जरिए उन्हें आमेर किला, हवा महल और सिटी पैलेस जैसे ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

पैलेस ऑन व्हील्स न सिर्फ राजस्थान की शाही यात्रा का प्रतीक है, बल्कि यह प्रदेश की संस्कृति, कला और परंपरा को विश्व पटल पर पहुंचाने का अद्वितीय माध्यम भी है। विदेशी सैलानियों का यह अनुभव न केवल पर्यटन को गति देगा, बल्कि राजस्थान की मेहमाननवाज़ी को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती प्रदान करेगा।

#NewsExpressRajasthan #BreakingNewsRajasthan #TrendingNewsRajasthan #PalaceOnWheels #RoyalRajasthan #JaipurDiaries #IncredibleIndia #CulturalHeritage #LuxuryTravel #TourismBoost #RajasthanRoyals #IndianHospitality #TravelWithTradition

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!