जयपुर। निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) वासुदेव मालावत ने गुरुवार को एक कार्यालय आदेश जारी कर निदेशालय के जिला प्रभारी अधिकारियों को उनको आवंटित जिलों उपनिदेशकों बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा महिला पर्यवेक्षकों के साथ वी सी द्वारा 5 जुलाई तक समीक्षा बैठक आयोजित करने के आदेश दिए हैं।
निदेशक आईसीडीएस ने विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से प्रदान की जा रही सेवाओं तथा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम एवं गतिविधियों के सफल कियान्वयन के लिए प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने हेतु निदेशालय में पदस्थापित अधिकारियों को उन्हें आवंटित जिलों के उपनिदेशक, बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षकों के साथ वी.सी. के माध्यम से जिलावार समीक्षा बैठक करने के लिए निर्देशित किया है।
निदेशक ने कहा है कि उनके द्वारा भी उक्त वीसी में सहभागिता की जा सकती है। बैठकों के लिए वी.सी. लिंक उपनिदेशक (ACP) की सहायता से संबंधित अधिकारी द्वारा तैयार करवाकर तिथि एवं समय के साथ संबंधित जिलों को सूचित करने की व्यवस्था की गई है। उक्त समीक्षा बैठकों के उपरान्त सभी अधिकारीगण जिलावार बैठक कार्यवाही विवरण एवं पालना रिपोर्ट निदेशक आईसीडी एस वासुदेव मालावत को प्रस्तुत के लिए भी निर्देशित किया है।