ठाकुरजी के दर्शन के साथ श्रद्धालु कर सकेंगे द्वादश ज्योतिर्लिंग का रुद्राभिषेक

गोविंद देवजी मंदिर के महाकाल का महाभिषेक 20 जुलाई को, बुधवार को गोविंद-गणेश को दिया आमंत्रण

जयपुर। सावन माह में भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन छोटीकाशी के श्रद्धालु दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में महाकाल का महाभिषेक करेंगे। 20 जुलाई को यहां द्वादश ज्योतिर्लिंग का पूजन और रूद्राभिषेक का आयोजन होगा। श्रद्धालु आराध्य देव के दर्शन के साथ-साथ आशुतोष भगवान का पूजन और अभिषेक का पुण्य लाभ भी उठा सकेंगे।

मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में बुधवार को ठाकुर श्री राधा गोविंद देवजी के श्रीचरणों में आयोजन का पोस्टर अर्पित किया। इससे पूर्व प्रथम पूज्य मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर में आयोजन के निर्विघ्न रूप से संपन्न होने की प्रार्थना की। इस मौके पर मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा, गायत्री परिवार राजस्थान के समन्वयक ओमप्रकाश अग्रवाल, सनातन बोर्ड संघर्ष समिति राजस्थान के संयोजक राहुल द्विवेदी, गुर्जर समाज युवा अध्यक्ष गौरव गुर्जर, कुलदीप सुलोनिया और रवि मीणा ने आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी में देवमाता गायत्री और गुरुसत्ता को भी भावभरा आमंत्रण दिया गया।

गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि सावन माह में अधिक से अधिक श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा और अभिषेक कर सकें इसलिए यह आयोजन मंदिर परिसर में ही रखा है। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के विद्वानों की टोली पार्थिव शिवलिंग पूजन, रूद्राभिषेक और गायत्री महायज्ञ संपन्न कराएगी। श्रद्धालुओं को कुछ भी सामान लाने की आवश्यकता नहीं है। केवल पार्थिव पूजन के लिए पंजीयन की व्यवस्था है। रूद्राभिषेक और शिव गायत्री महायज्ञ में बिना पंजीयन भी शामिल हो सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!