ठाकुर श्री गोविन्द धाम में पंचामृत अभिषेक और अलंकार श्रृंगार के दर्शन से भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

जयपुर। ठिकाना श्री गोविन्द देवजी महाराज, श्री गोविन्द धाम में गुरुवार को वामन द्वादशी का पर्व अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुर श्री शालिग्राम नारायण भगवान का पंचामृत अभिषेक वेद मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात ठाकुर श्रीजी को पीले लप्पा जामा वस्त्र और विशेष चंदन-अलंकार श्रृंगार से सजाया गया।

सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भजन-कीर्तन और जय श्री कृष्ण के उद्घोष से वातावरण गूंजायमान हो उठा। भक्तों ने राजभोग आरती में भाग लिया और प्रभु चरणों में भोग अर्पित किया।

वामन द्वादशी का पर्व जयपुर के अन्य मंदिरों में भी उल्लासपूर्वक मनाया गया। श्री गोविन्द देवजी मंदिर, गलता तीर्थ, जगतशिरोमणि मंदिर (आमेर), बिरला मंदिर, कनक वृंदावन और श्री राधा दामोदर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, आरती और प्रसाद वितरण हुआ।

महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने बताया कि यह पर्व भगवान विष्णु के वामन अवतार की स्मृति में मनाया जाता है। उपवास, पूजन और सेवा से भक्तजन ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने परिवार सहित उपस्थित होकर इस पावन उत्सव में भाग लिया।

#NewsExpressRajasthan #OnlineNewsPortal #TrendingNewsJaipur #VamanaDwadashi #GovindDevji #JaipurFestivals #SpiritualCelebration #BhaktiAndFaith #IndianCulture #TempleFestivities

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!