सृजन वाद-विवाद प्रतियोगिता में महावीर स्कूल के देवांश गोधा ने किया कमाल, जीता प्रथम पुरस्कार

‘सोशल मीडिया युवा शक्ति के पतन का कारण है’ विषय पर हुई रोचक बहस

15 प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्रों ने दिखाई तर्कशक्ति और अभिव्यक्ति कौशल

जयपुर। भगवान महावीर स्वामी सृजन समारोह के अंतर्गत महावीर स्कूल में फूलचंद गंगवाल स्मृति सृजन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विषय था ‘सोशल मीडिया युवा शक्ति के पतन का कारण है।’ इस प्रतियोगिता में जयपुर के 15 नामी स्कूलों के 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

महावीर पब्लिक स्कूल के छात्र देवांश गोधा ने अपने सशक्त तर्क और प्रभावशाली प्रस्तुति से सभी को प्रभावित करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान सेंट एंस्लम स्कूल, मानसरोवर के विद्यार्थियों को मिला, जबकि तृतीय स्थान माहेश्वरी गर्ल्स स्कूल, चौड़ा रास्ता की छात्राओं ने प्राप्त किया। विजेताओं को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रमेशचंद गंगवाल, शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष उमराव मल संघी, मानद मंत्री सुनील बख्शी, संयुक्त मंत्री कमल बाबू जैन और विद्यालय समन्वयक सुशील कुमार जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया।

मानद मंत्री बख्शी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की बौद्धिकता और आत्मविश्वास को निखारती हैं। देवांश ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन, प्रिंसिपल और शिक्षकों ज्ञानचंद भागचंद व सुमन सिंह को दिया।

#NewsExpressRajasthan #DebateCompetition #StudentTalent #MahaveerSchool #SocialMediaDebate #YouthAndTechnology #EducationExcellence #JaipurEvents #DevanshGodha #AcademicAchievement #SpeechAndDebate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!