प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए संग्रहालय संरक्षण विकास कार्यों का हो अनुसरण : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की उपस्थिति में बुधवार को पर्यटन भवन में बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, चितौड़गढ़, अलवर, भरतपुर, माउन्ट आबू और आहाड़ के संग्रहालयों के संरक्षण हेतु विकास कार्य करवाये जाने के लिए प्रस्तुतिकरण दिया गया।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि संग्रहालयों में बेशकीमती कलाकृतियां हैं। इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इसके लिए कलाकृतियों का डिजिटल डेटा तैयार किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संग्राहलयों में कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा विशेषग्यो की टीम बनाकर उनकी राय के आधार पर संग्रहालय संरक्षण के विकास कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बिना सोचे समझें अव्यवहारिक रेनोवेशन नहीं किया जाना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संग्रहालयों के संरक्षण के विजन का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात और दिल्ली में संग्रहालयों के संरक्षण के विकास कार्य करवाए हैं जो कि अनुकरणीय है। इसी तर्ज पर राजस्थान में भी संग्रहालय संरक्षण के कार्य किए जाने के उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक रूप से राजस्थान के 5-7 आइकॉनिक म्यूजियम के रेनोवेशन के लिए केन्द्र सरकार को ग्रांट के लिए प्रस्ताव भिजवाए जाने के निर्देश दिए।

दिया कुमारी ने संग्रहालय पर साइनेज, शौचालय सहित मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। प्रस्तुतिकरण में उक्त संग्रहलयों के नवीनीकरण का कार्य 35 साल बाद प्रस्तावित होना बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!