सेवा पखवाड़े की शुरुआत, आमजन को दी समाजसेवा की प्रेरणा
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार से सेवा पखवाड़े की शुरुआत हुई। इसी कड़ी में जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्वयं रक्तदान कर समाज के सामने सेवा और निस्वार्थ भाव का उदाहरण प्रस्तुत किया।
रक्तदान के बाद उन्होंने कहा कि सेवा का भाव रखकर ही कार्य करें, तभी समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। उन्होंने आमजन और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस सेवा पखवाड़े को अवसर मानते हुए जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान रक्तदान शिविर, मेडिकल कैम्प, स्वच्छता अभियान और सामाजिक जागरूकता जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने-अपने वार्डों और बस्तियों में स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाएं।
दिया कुमारी ने यह भी कहा कि समाज में जो लोग निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं, उन्हें मंच पर लाना और उनका सम्मान करना आवश्यक है। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक लगातार पहुंच रहा है।
#NewsExpressRajasthan #SevaPakhwada #BloodDonation #DiyaKumari #ServiceToSociety #HealthCamp #CleanIndia #SocialResponsibility #CommunityService #InspirationToServe #RajasthanUpdates