उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिए आयोजन व सफाई अभियान के निर्देश
जयपुर। उप मुख्यमंत्री तथा पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सांस्कृतिक सेवा पखवाड़े को भव्य और यादगार बनाने के निर्देश दिए हैं। यह आयोजन पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा।
बुधवार को शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस पखवाड़े का उद्देश्य युवाओं और विद्यार्थियों को भारतीय कला, संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना होना चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि इस अवधि में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, नाटक, लोकनृत्य और संगीत समारोह आयोजित किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें सहभागिता कर सकें।
दिया कुमारी ने कहा कि गांधी जयंती तक चलने वाला यह पखवाड़ा समाज में सेवा, संस्कार और संस्कृति का संदेश देने वाला साबित होगा। साथ ही, उन्होंने पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक धरोहरों पर विशेष सफाई अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।
#CulturalServiceFortnight #HeritageAndCulture #YouthForCulture #CleanHeritageCampaign #GandhiJayantiCelebration #ArtAndTradition #CultureConnects #ServingThroughCulture #RajasthanTourismAndCulture #CleanAndCulturalIndia