सहकार राखी उत्सव 2025: रंग-बिरंगी राखियों और देसी उत्पादों की खास सौगात

नेहरू सहकार भवन में 4 से 8 अगस्त तक लगे स्टॉल्स पर उमड़ा खरीददारों का उत्साह

प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने किया स्टॉल्स का अवलोकन

जयपुर। रक्षा बंधन के खास मौके पर राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफेड) द्वारा सहकार राखी उत्सव-2025 का आयोजन नेहरू सहकार भवन, जयपुर के भूतल स्थित हॉल में 4 से 8 अगस्त तक किया जा रहा है।

इस उत्सव में राखियों की रंग-बिरंगी वैरायटी जैसे कुंदन, पेंडल, रोली-मोली, राम राखी, बच्चों के लिए यूनिकॉर्न, भीम, मिकी माउस, लाइटिंग और इरेज़र वाली राखियां बाजार से कम दरों पर उपलब्ध हैं। साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार की गई हस्तनिर्मित राखियां भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं। यहां पर मिठाई, नमकीन, मिलेट्स उत्पाद, सजावटी आइटम, अचार, पापड़, मठरी जैसी देसी चीज़ें भी उचित दामों पर मिल रही हैं।

मंगलवार को सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने स्टॉल्स का निरीक्षण कर इस पहल की सराहना की। उनके साथ अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) शिल्पी पांडे और अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) राजेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!