जयपुर। दीपावली से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के कार्मिकों और पेंशनरों को बड़ा उपहार दिया है। उन्होंने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी प्रदान की है। अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को सातवें वेतनमान के अंतर्गत 55 प्रतिशत की जगह 58 प्रतिशत डीए अथवा डीआर देय होगा।
मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदित इस फैसले से प्रदेश के लगभग 8 लाख कार्मिक और 4.40 लाख पेंशनर्स प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारी भी इस बढ़ोतरी का लाभ उठा सकेंगे।
बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अक्टूबर 2025 के वेतन में नकद भुगतान के रूप में मिलेगा, जो नवम्बर माह में जारी होगा। वहीं, जुलाई से सितम्बर 2025 तक के तीन माह का एरियर संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि (GPF) खाते में जमा कराया जाएगा। पेंशनरों को 1 जुलाई 2025 से नकद भुगतान किया जाएगा।
इस निर्णय से राज्य सरकार पर लगभग 1230 करोड़ रुपए का वार्षिक वित्तीय भार आएगा। मुख्यमंत्री ने इसे कार्मिकों और पेंशनरों के हित में आवश्यक कदम बताया है।
#NewsExpressRajasthan #DiwaliGift #EmployeeWelfare #DAPensionHike #BhajanlalSharma #RajasthanGovernment #GoodNews #DAIncrease #FestivalBonus #GovtEmployees #PensionersBenefit
