जयपुर में छाया कार्तिक और अनन्या का जादू: ‘तू मेरी मैं तेरा’ का टाइटल ट्रैक लॉन्च, फैंस में बढ़ी क्रिसमस रिलीज की उत्सुकता

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चमके स्टार्स, शेयर किए शूटिंग के दिलचस्प अनुभव

विशाल–शेखर की धुन और अंविता दत्त के बोल ने बनाया गाना खास

कार्तिक बोले किरदार मेरे दिल के बेहद करीब, अनन्या ने कहा—कहानी दर्शकों के दिल को छुएगी

जयपुर। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का टाइटल ट्रैक आज जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिलीज किया गया। धर्मा प्रोडक्शन और नमः पिक्चर्स की इस फिल्म के लिए आयोजित कार्यक्रम में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की मौजूदगी ने माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया।

दोनों सितारों ने मीडिया से बातचीत में फिल्म की कहानी, अपने किरदारों और शूटिंग के अनुभवों को खुलकर साझा किया। समीर विद्वंस के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

टाइटल ट्रैक में कार्तिक के दमदार डांस मूव्स और अनन्या के साथ उनकी स्क्रीन केमिस्ट्री फैन्स का दिल जीत रही है। विशाल–शेखर की सुरीली धुन और अंविता दत्त की खूबसूरत लिरिक्स ने गाने को और भी खास बना दिया है। कार्तिक आर्यन ने कहा, कि यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। मेरा किरदार रोमांस और भावनाओं के कई रंगों से भरा है।

अनन्या पांडे ने कहा कि कहानी दर्शकों के दिल को छूने वाली है, और वे इसमें अपनी जिंदगी की झलक भी देखेंगे। रंगीन लोकेशन्स, खूबसूरत संगीत और फील–गुड मोमेंट्स से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को क्रिसमस पर प्यार, हंसी और एंटरटेनमेंट का शानदार तोहफा देने वाली है।

#NewsExpressRajasthan #TuMeriMainTera #KartikAaryan #AnanyaPanday #TitleTrackLaunch #JaipurEvent #BollywoodNews #VishalShekhar #AnvitaDutt #RomCom2025 #ChristmasRelease #BollywoodBuzz #OnScreenChemistry

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!