ब्रहमोस के जनक डॉ. ए. शिवथनु पिल्लई का मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में स्वागत
समाज और राष्ट्र की प्रगति की कुंजी है शोध : डॉ. ए. शिवथनु पिल्लई
जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयुजे) को ब्रहमोस के जनक एवं प्रख्यात एयरोस्पेस वैज्ञानिक तथा पद्म भूषण एवं पद्मश्री से अलंकृत, ब्रहमोस एयरोस्पेस के संस्थापक सीईओ एवं प्रबंध निदेशक डॉ. ए. शिवथनु पिल्लई का स्वागत करने का गौरव प्राप्त हुआ। एमयुजे के प्रेसिडेंट प्रो. नीति निपुण शर्मा, प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. करुणाकर ए. कोटेगर, रजिस्ट्रार डॉ. अमित सोनी, प्रोवोस्ट डॉ. नीतु भटनागर तथा वरिष्ठ डीन और निदेशकों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में डॉ. पिल्लई का स्वागत किया गया।
अपने दौरे के दौरान डॉ. पिल्लई ने एमयुजे के नेतृत्व एवं शोधकर्ताओं के साथ विभिन्न शोध क्षेत्रों एवं सहयोग की संभावनाओं पर गहन चर्चा की। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने विजन बियंड लिमिट्स विषय पर अपने अनुभव साझा किए और नवोदित शोधकर्ताओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों को शोध पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यही समाज और राष्ट्र की समस्याओं के समाधान का मार्ग है। भारत की युवा शक्ति पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि देश के 800 मिलियन युवा भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे।
चर्चा के दौरान प्रो. नीति निपुण शर्मा ने एमयुजे के शोध इकोसिस्टम, उत्कृष्टता केंद्रों और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं से जुड़े प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रो. करुणाकर ए. कोटेगर ने अपने स्वागत भाषण में डॉ. पिल्लई के प्रेरणादायी जीवन-प्रवास का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका विश्वविद्यालय आगमन मणिपाल युनिवर्सिटि जयपुर के लिए एक सौभाग्य है।
यह कार्यक्रम लर्न आइटी स्टुडेंटस क्लब, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा, छात्र कल्याण निदेशालय के सहयोग से आयोजित किया गया। डॉ. श्वेता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और इस स्मरणीय सत्र का समापन किया।
#NewsExpressRajasthan #BrahMos #DrASPillai #ManipalUniversityJaipur #AerospaceInnovation #InspiringYouth #VisionBeyondLimits #ResearchForNation #DefenceResearch #SpaceExploration #AtmanirbharBharat #FutureScientists #IndiaInnovation #YouthEmpowerment #ScientificExcellence #MUJEvents