बेल्जियन मेलिनोइस ‘लूसी’ रणथंभौर टाइगर रिजर्व में तैनात

7 महीने के आईटीबीपी पचकुला प्रशिक्षण से मिली विशेष ट्रैकिंग और डिटेक्शन स्किल्स, दो प्रशिक्षित हैंडलर्स के साथ अपराधियों की पहचान में करेगी मदद

जयपुर। राजस्थान वन विभाग का पहला स्निफर डॉग स्क्वायड रणथंभौर टाइगर रिजर्व में लगाया गया है। बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल की डॉग लूसी और दो प्रशिक्षकों डॉग हैंडलर वन रक्षक मुकुट मीणा और सहायक डॉग हैंडलर रोहित मीणा को आईटीबीपी पचकुला में 7 महीने का प्रशिक्षण दिया गया। इसे डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया द्वारा प्रायोजित किया गया था। इस डॉग को किसी भी वस्तु को सूंघने और अपराध स्थल से सुराग लेकर अपराध में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने का प्रशिक्षण दिया गया है।

#NewsExpressRajasthan #RanthambhourTigerReserve #BreakingNewsRajasthan #TrendingNewsRajasthan #RajasthanForestDepartment #BelgianMalinois #WildlifeProtection #WWFIndia #DogSquad #ForestCrimeFighter #AntiPoaching

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!