राजस्थान समेत कई राज्यों में अलर्ट

5 से 8 अक्टूबर तक भारी बारिश और ओलावृष्टि का खतरा

जयपुर। मौसम विज्ञान विभाग #IMD ने आगामी दिनों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है। 4 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिम भारत में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते 5 से 8 अक्टूबर तक कई राज्यों में भारी बारिश, तूफान और आकाशीय बिजली की संभावना जताई गई है। सबसे अधिक खतरा 6 अक्टूबर को रहेगा।

फसलों के लिए बड़ा खतरा

जयपुर IMD निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को अपनी कटी और पकी फसलों को बचाने के लिए अग्रिम तैयारी करने की सलाह दी गई है।

क्षेत्रवार चेतावनी

भारी बारिश : पश्चिमी राजस्थान (5-6 अक्टूबर), पूर्वी राजस्थान (6 अक्टूबर), जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब (5-7 अक्टूबर), उत्तराखंड के पूर्वी हिस्से (6-7 अक्टूबर), पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली-चंडीगढ़ (6-7 अक्टूबर)।

ओलावृष्टि : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब (5-6 अक्टूबर), पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली-चंडीगढ़ (6 अक्टूबर)।

तेज हवाएं : पूर्वी उत्तर प्रदेश (3-4 अक्टूबर) में 40-50 किमी/घंटा, जबकि राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार।

#NewsExpressRajasthan #WeatherAlert #HeavyRainfall #HailstormWarning #IMDUpdate #StaySafe #NorthIndiaWeather #RajasthanRain #DelhiWeather #FarmerAdvisory #WeatherNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!