अजमेर नगर निगम को एक सप्ताह में उपलब्ध करानी होगी शहर के होटल और गेस्ट हाउस की सूची

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ली नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि होटल अग्निकांड के बाद किए गए सर्वे की सूची आगामी एक सप्ताह में ऑनलाइन सार्वजनिक करें। इस कार्य में ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं होगी। मानसून से पूर्व सभी नालों, जल आवक के मार्गों व जलभराव संभावित क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित की जाएगी। अजमेर विकास प्राधिकरण जयपुर रोड़ से बस स्टैण्ड तक सड़क का सौन्दर्यीकरण कराएगा।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सर्किट हाउस में नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक ली। देवनानी ने नगर निगम के अधिकारियों से होटल नाज अग्निकांड के बाद अजमेर के होटलों के सर्वे के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अब तक जितने होटलों, गेस्ट हाउस का सर्वे कर लिया गया है। उनमें से कितनों की स्वीकृति है, कितनी मंजिल है, ट्रेड लाइसेंस और फायर एनओसी आदि है या नहीं। इसकी सूची अगले एक सप्ताह में सार्वजनिक हो जानी चाहिए। इस कार्य में ढिलाई बरदाश्त नहीं होगी। निगम के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अब तक 581 होटलों का सर्वे किया जा चुका है।

देवनानी ने निर्देश दिए कि एलीवेटेड रोड़ के नीचे दोपहिया वाहनों की पार्किंग के प्रस्ताव भी तैयार हों ताकि इन बाजारों में खरीददारी करने आने वाले आमजन दोपहिया वाहन वहां खड़ें कर सके। उन्होंने आनासागर से जलकुंभी हटाने, झील से उठ रही दुर्गंध का समाधान करने एवं चौपाटी के बाहर ठेलों को सड़के के दूसरी ओर खड़े करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि जयपुर रोड एन्ट्री प्लाजा से बस स्टैण्ड तक सड़क का सौन्दर्यीकरण किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!