टीवी और फिल्म जगत में शोक की लहर, 68 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
मुंबई। हिंदी फिल्म और टेलीविजन जगत के प्रसिद्ध अभिनेता पंकज धीर का बुधवार को 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। बी.आर. चोपड़ा के मशहूर टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाकर उन्होंने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी।
पंकज धीर ने अपने करियर में कई लोकप्रिय धारावाहिकों जैसे ‘चंद्रकांता’, ‘युग’, ‘द ग्रेट मराठा’ और ‘बढ़ो बहू’ में अभिनय किया। वहीं फिल्मों में भी उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने ‘आशिक आवारा’, ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं।
पंकज धीर न केवल एक सफल अभिनेता थे, बल्कि उन्होंने निर्देशन और प्रशिक्षण के क्षेत्र में भी योगदान दिया था। उनकी अभिनय शैली, संवाद अदायगी और गहराई ने उन्हें उद्योग में एक सशक्त चरित्र अभिनेता के रूप में स्थापित किया। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।
#NewsExpressRajasthan #PankajDheer #Mahabharat #KarnaLivesOn #BollywoodTribute #IndianTelevision #LegendaryActor #RIPKarna #EntertainmentIndustry #InMemoriam
