रैंप पर मस्ती, स्टाइल और कॉन्फिडेंस का तड़का

हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन–4 के ग्रूमिंग सेशन में निखरे नन्हे सितारे

जयपुर। हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन–4 के ग्रूमिंग सेशन सोमवार को निर्माण नगर स्थित डी एंड डी सैलून में उत्साह, रंग और बच्चों की खिलखिलाहट के बीच संपन्न हुए। इस खास सेशन में नन्हे प्रतिभागियों को न केवल फैशन और स्टाइलिंग की बारीकियां सिखाई गईं, बल्कि मंच पर आत्मविश्वास के साथ खुद को प्रस्तुत करने का हुनर भी दिया गया।

एक्सपर्ट्स से मिला ब्यूटी और ग्रूमिंग का मंत्र
मेकअप व ब्यूटी एक्सपर्ट मीनाक्षी सोलंकी ने बच्चों के साथ-साथ उनके पैरेंट्स को भी ब्यूटी और ग्रूमिंग से जुड़े अहम टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि उम्र और व्यक्तित्व के अनुसार सादगी के साथ स्टाइलिश कैसे दिखा जाए। वहीं एलीट मिस राजस्थान 2025 की टॉप–15 में जगह बनाने वाली खुशी चौहान ने बच्चों को रैंप वॉक और पोज़िंग के प्रोफेशनल टिप्स देकर उनका हौसला बढ़ाया।

रंगीन माहौल में निखरा आत्मविश्वास
इससे पहले विधानसभा रोड स्थित डांसबेलिया में हुए ग्रूमिंग सेशन में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। रैंप पर चलते नन्हे कदम, मासूम मुस्कान और स्टाइलिश पोज़ ने पूरे हॉल को फैशन के रंगों से भर दिया। बच्चों ने रैंप वॉक के साथ-साथ कैमरे के सामने सहज रहने की कला भी सीखी।

रैंप बना खेल का मैदान
सेलेब्रिटी एंकर करण परिहार, एलीट मिस राजस्थान शैली यादव और जीवन शर्मा ने बच्चों को आसान और मजेदार तरीकों से रैंप वॉक, पोज़िंग और बॉडी लैंग्वेज की ट्रेनिंग दी। नटखट बच्चों ने रैंप को खेल की तरह एंजॉय किया और अपने अनोखे अंदाज से सभी का दिल जीत लिया।

2 से 16 साल तक के बच्चों को मिलेगा मंच
कार्यक्रम संयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस फैशन शो में 2 से 16 वर्ष तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। शो का उद्देश्य बच्चों की छुपी प्रतिभा को मंच देना और उनमें आत्मविश्वास पैदा करना है। ग्रूमिंग सेशन में मॉडलिंग, स्टाइलिंग और कैमरा फेस की ट्रेनिंग दी गई।

फिनाले में मां–बच्चे की जोड़ी होगी खास
अनन्य सोच एनजीओ के तत्वावधान में आयोजित यह किड्स फैशन शो 4 जनवरी को जवाहर कला केंद्र में होगा। फिनाले चार राउंड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें रैंप पर बच्चों के साथ उनकी मां भी नजर आएंगी, जो इस आयोजन को भावनात्मक और यादगार बनाएगा।

#NewsExpressRajasthan #HeritageKidsFashionShow #KidsFashionShow #LittleModels #JaipurFashion #ConfidenceOnRamp #FutureStars #KidsStyle #RampWalkMagic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!