जयपुर। आमेर महल परिसर में स्थित शिलामाता मन्दिर, जलेब चौक में शारदीय नवरात्रा मेले की व्यवस्थाओं, दर्शनार्थियों की भारी संख्या एवं पर्यटकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आमेर महल में हाथी संचालन 2 से 13 अक्टूबर तक पूर्णतया बन्द रहेगा।
उक्त अवधि के दौरान आमेर महल पर्यटकों के अवलोकनार्थ प्रातः 8 से सायं 5.30 बजे तक ही खुला रहेगा। पर्यटकों की सुविधार्थ महल प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र वितरण की व्यवस्था सिंहपोल द्वार पर की गई है।
इनका कहना…
शिलामाता मन्दिर, जलेब चौक में शारदीय नवरात्रा मेले की व्यवस्थाओं, दर्शनार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 2 से 13 अक्टूबर तक आमेर महल में संचालित हाथी सवारी बंद रहेगी।
डॉ राकेश छोलक, अधीक्षक, आमेर महल