शतरंज, यात्रा, इतिहास, हास्य और ब्रह्मांड के रहस्यों पर वैश्विक हस्तियों का संवाद, नए अंतरराष्ट्रीय संस्करणों की घोषणा ने बढ़ाया उत्साह
जयपुर। जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल 2026 के दूसरे दिन होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में विचारों, बुद्धि और रचनात्मक अभिव्यक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक उत्सव के रूप में पहचान बना चुका जेएलएफ दूसरे दिन खेल, यात्रा, इतिहास, हास्य और विज्ञान जगत की दिग्गज हस्तियों के नाम रहा, जहां बड़ी संख्या में श्रोता उमड़े।
दिन की शुरुआत भोपा समुदाय की भंवरी देवी के आत्मीय लोकगीतों से हुई, जिसने राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का जीवंत अहसास कराया।
इसके बाद वर्ल्ड चेस चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने अपने सत्र लाइटनिंग किड में राहुल भट्टाचार्य से संवाद करते हुए अपने करियर, संघर्ष और मां के प्रभाव पर खुलकर बात की। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि जुनून के साथ किया गया काम ही असली सफलता दिलाता है।

दूसरे दिन का प्रमुख आकर्षण अमन नाथ की पहली पुस्तक ओल्डर, बोल्डर का विमोचन रहा, जिसे संजॉय के. रॉय और ज़ीनत अमान ने किया। ज़ीनत अमान ने इसे अनुभवों, कविता और गद्य से भरी एक संवेदनशील यात्रा बताया। स्टीफन फ्राय ने ए बिट ऑफ फ्राय सत्र में भाषा, हास्य और रचनात्मकता पर अपने विचार साझा किए। वहीं द फिलैंथ्रॉपी पैराडॉक्स में एस्टर डूफलो सहित पैनल ने परोपकार, सरकार और समाज के जटिल संबंधों पर सार्थक चर्चा की।
इतिहास प्रेमियों के लिए द लॉस्ट हीर: वुमन इन कॉलोनियल पंजाब सत्र में महिलाओं के अनदेखे इतिहास पर रोशनी डाली गई, जबकि विज्ञान सत्र गॉड पार्टिकल: द स्टोरी ऑफ एवरीथिंग में ब्रह्मांड की उत्पत्ति और हिग्स बोसोन पर रोचक संवाद हुआ।
दूसरे दिन जेएलएफ के नए अंतरराष्ट्रीय संस्करण जेएलएफ आइलैंड ऑफ आयरलैंड की भी घोषणा की गई, जो मई 2026 में आयोजित होगा। इसके साथ ही सेक्रेड अमृतसर फ़ेस्टिवल 2026 और ओजस आर्ट अवार्ड की घोषणाओं ने उत्सव को और खास बना दिया।
#NewsExpressRajasthan #JLF2026 #JaipurLiteratureFestival #IdeasAndImagination #LiteratureMeetsScience #StephenFryAtJLF #VishwanathanAnand #BooksCultureDialogue #GlobalVoices
