शीतलहर का असर: जयपुर जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

बढ़ती ठंड को देखते हुए 5वीं तक 10 जनवरी और 6 से 8वीं तक 8 जनवरी तक विद्यार्थियों की छुट्टी

जयपुर। जयपुर जिले में लगातार बढ़ती सर्दी और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेशों के अनुसार कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक तथा कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 8 जनवरी तक अवकाश रहेगा। यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान और शीतलहर की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

हालांकि, यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा। सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत संचालित होंगी। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा) जयपुर को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के सहयोग से सभी विद्यालयों में आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

आदेशों की अवहेलना करने वाले राजकीय अथवा गैर राजकीय विद्यालयों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

#NewsExpressRajasthan #ColdWaveAlert #JaipurSchools #WinterVacation #SchoolHoliday #StudentSafety #DistrictCollector #WeatherUpdate #EducationNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!