सरिस्का में सख्ती: वन्यजीवों को भोजन डालने और वाहन से उतरने पर 10 वाहनों पर जुर्माना

पांडुपोल मार्ग पर नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, फ्लाइंग स्क्वाड ने की कड़ी कार्रवाई

सरिस्का। सरिस्का टाइगर रिज़र्व में वन्यजीव संरक्षण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सरिस्का टाइगर रिज़र्व के फ्लाइंग स्क्वाड ने नियमित गश्त के दौरान पांडुपोल मंदिर मार्ग पर नियमों के उल्लंघन के मामलों में 10 वाहनों पर जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई उन श्रद्धालुओं और पर्यटकों पर की गई, जो रिज़र्व क्षेत्र के भीतर वन्यजीवों को खाद्य सामग्री डालते और वाहनों से नीचे उतरते पाए गए।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वन्यजीवों को भोजन खिलाने से उनके प्राकृतिक आहार, गतिविधियों और व्यवहार में बदलाव आता है, जिससे भविष्य में मानव–वन्यजीव संघर्ष की आशंका बढ़ जाती है। वहीं, रिज़र्व क्षेत्र में वाहन से उतरना न केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि वन्यजीवों के लिए भी गंभीर जोखिम पैदा करता है।

सरिस्का टाइगर रिज़र्व प्रशासन ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की है कि वे वन्यजीवों को किसी भी प्रकार का भोजन न डालें और पांडुपोल मंदिर जाते समय निर्धारित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। प्रशासन का कहना है कि नियमों का पालन ही श्रद्धालुओं और वन्यजीवों—दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है।

#NewsExpressRajasthan #SariskaTigerReserve #WildlifeProtection #SaveWildlife #ForestRules #HumanWildlifeConflict #PanduPolTemple #EcoTourism #WildlifeSafety

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!