सांभर तेजी से बन रहा ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन, प्रकृति, रोमांच और संस्कृति का अनूठा संगम
जयपुर। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को झपोक में पांच दिवसीय सांभर महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। राजस्थान पर्यटन विभाग, जयपुर जिला प्रशासन और सांभर नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह महोत्सव 27 से 31 दिसंबर तक चलेगा। उद्घाटन अवसर पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर आशीष कुमार, सांभर एसडीएम ऋषि राज कपिल और पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे।
दोपहर 12 बजे उपमुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में मौजूद देशी-विदेशी पर्यटकों की उपस्थिति में महोत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने क्राफ्ट और फूड स्टॉल का भ्रमण कर कलाकारों व हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान डाक कार्ड का विमोचन किया गया, साथ ही पतंग और फोटोग्राफी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सांभर का अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य इसकी सबसे बड़ी पहचान है। शीत ऋतु में यूरोप और उत्तरी एशिया से आने वाले प्रवासी पक्षी, विशेषकर ग्रेटर फ्लेमिंगो, सांभर को वैश्विक पहचान दिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष महोत्सव और अधिक भव्य स्तर पर आयोजित किया गया है तथा आने वाले वर्षों में इसे और विस्तार दिया जाएगा।
उन्होंने सरकार द्वारा पर्यटक सुविधाओं के विकास और सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई। साथ ही पर्यटकों से आग्रह किया कि वे सांभर के प्राकृतिक सौंदर्य, लोक कला और सांस्कृतिक गतिविधियों के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करें।

महोत्सव के दौरान एडवेंचर गतिविधियां जैसे पैरा सेलिंग, पैरा मोटरिंग, पैरा ग्लाइडिंग, जीप सफारी, एटीवी, बैलून राइड, साइकिलिंग, घुड़सवारी, ऊंट और ऊंटगाड़ी की सवारी—पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रही हैं। लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, नमक झील भ्रमण, पक्षी दर्शन, हेरिटेज वॉक और सेलिब्रिटी नाइट्स महोत्सव को और यादगार बना रही हैं।
#NewsExpressRajasthan #SambharFestival2025 #SambharLake #RajasthanTourism #GlobalTouristDestination #IncredibleRajasthan #FlamingoParadise #CulturalFestival #AdventureTourism #VisitRajasthan #ExploreSambhar
