भानु डिजिटल मीडिया की फिल्म डांग का टाइटल अनाउंस, टाइटल सॉन्ग ऑडियो रिलीज

जयपुर। भानु डिजिटल मीडिया के बैनर तले बन रही आगामी फिल्म डांग के टाइटल की आधिकारिक घोषणा दोडाश पैलेस में आयोजित एक समारोह के दौरान की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय करणी सेना फिल्म एसोसिएशन के संस्थापक शिव सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर फिल्म के निर्माता पिंटू कांवर पाड़ला, सोनी गुजर अड्डा और वीरू गुजर सहित भगवान सिंह गुर्जर और वरुण जैना भी विशेष रूप से मौजूद रहे। समारोह के दौरान फिल्म के टाइटल सॉन्ग का ऑडियो भी रिलीज किया गया, जिसे गीतकार शेर सिंह मावई राजा ने लिखा है। गीत को उपस्थित अतिथियों और कलाकारों ने खूब सराहा।

फिल्म के लेखक महेश रूनीवाल हैं, जबकि निर्देशन की कमान अनिल के. सैनी संभाल रहे हैं। निर्देशक अनिल के. सैनी ने बताया कि डांग आज के युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है, जिसमें सामाजिक सरोकारों के साथ एक सशक्त और प्रभावशाली कहानी देखने को मिलेगी।

फिल्म में बल्ली भालपुर, राजवीर गुजर बस्सी, मोनिश राजा, जानवी और श्रुति फौगाट प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म बृज भाषा में बनाई जा रही है, जो इसे एक अलग पहचान देगी।

कार्यक्रम के दौरान सह कलाकार दीपक मीणा (पन्या सेपट) के पुत्र के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। फिल्म में सहायक निर्देशक लक्की महावर, ड्रेस डिजाइनर किरण चौहान और ईपी पुष्पेंद्र कांवर पाड़ला हैं। फिल्म डांग को लेकर दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

#NewsExpressRajasthan #DangTheFilm #BhanuDigitalMedia #FilmTitleLaunch #BrijLanguageFilm #IndianCinema #UpcomingFilm #TitleSongRelease #YouthCentricCinema #RegionalCinema #FilmIndustryNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!