कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट की तैयारी तेज, एमओयू साइन, पर्यटन जगत एक मंच पर

पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़ बोलीं हाड़ौती में असीम संभावनाएं, मॉडल को उदयपुर-जोधपुर तक ले जाएंगे

जयपुर। राजस्थान के पर्यटन उद्योग के लिए सोमवार का दिन बेहद अहम रहा, जब होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान (एचएफआर) कोटा डिविजन की ओर से पहले कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट 2026 के लिए एमओयू हस्ताक्षर और प्री-समिट कार्यक्रम आरटीडीसी होटल गणगौर में आयोजित किया गया। पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल सेक्टर के दिग्गजों की उपस्थिति ने हाड़ौती के पर्यटन भविष्य को नई दिशा देने का संदेश दिया।

एमओयू पर हस्ताक्षर पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़ और एचएफआर अध्यक्ष हुसैन खान ने किए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद एचएफआर ने आगामी मार्ट की रूपरेखा, प्रमुख आकर्षणों और संभावित प्रदर्शन क्षेत्रों पर प्रस्तुति दी। 2 से 4 जनवरी 2026 को प्रस्तावित यह ट्रैवल मार्ट कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां के इतिहास, प्राकृतिक सौंदर्य, जल विरासत, कला–संस्कृति और एडवेंचर टूरिज्म को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा।

इस अवसर पर पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने कहा कि हाड़ौती एक अनछुआ खजाना है, जिसकी पहचान अब राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत की जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि पर्यटन विभाग की रणनीति के तहत उदयपुर और जोधपुर में भी इसी मॉडल पर विशेष ट्रैवल मार्ट आयोजित किए जाएंगे, ताकि राजस्थान को वर्षभर पर्यटन के रूप में स्थापित किया जा सके।

एचएफआर, एफएचटीआर, आईएचएचए, राटो और एडीटीओआई सहित प्रमुख फेडरेशनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र नदी–झरनों, गढ़–किलों, बौद्ध–जैन विरासत, इको और ग्रामीण पर्यटन के लिए अपार अवसरों से भरपूर है। प्री-समिट के समापन पर सभी हितधारकों ने कहा कि यह एमओयू हाड़ौती को राजस्थान के उभरते हुए प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

#NewsExpressRajasthan #KotaHadotiTravelMart #HadotiTourism #RajasthanTourismRise #TravelSummit2026 #ExploreHadoti #IncredibleRajasthan #TourismPartnership #KotaSummit #HospitalityIndustry #DiscoverHadoti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!