राजस्थान की संस्कृति का ऐतिहासिक उत्सव: जयपुर में राज्य स्तरीय घूमर महोत्सव का आयोजन

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने नगाड़ा बजाकर किया महोत्सव का शुभारंभ

विद्याधर नगर स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब, परंपरा और उत्सव का अनोखा संगम

जयपुर। राजस्थान की लोक-संस्कृति और परंपराओं को नई राह देने वाला ऐतिहासिक क्षण बुधवार को तब दर्ज हुआ जब पूरे प्रदेश के सातों संभागों में एकसाथ राज्य स्तरीय घूमर महोत्सव का आयोजन हुआ। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी की पहल पर आयोजित इस महोत्सव में लगभग 6 हजार महिलाओं और युवतियों ने एक साथ घूमर नृत्य प्रस्तुत कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में Rajasthan का नाम दर्ज कराया।

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित मुख्य आयोजन में उपमुख्यमंत्री ने नगाड़ा बजाकर उत्सव का आगाज़ किया। दिया कुमारी ने मातृशक्ति का अभिवादन करते हुए कहा कि राजस्थान की संस्कृति, लोक कलाएं और विरासत तभी जीवित रहेंगी जब उन्हें नई पीढ़ी तक उसी उत्साह के साथ पहुंचाया जाए। उन्होंने घोषणा की कि घूमर फेस्टिवल को हर वर्ष और बड़े स्तर पर मनाया जाएगा, ताकि इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कैलेंडर में स्थापित किया जा सके।

महोत्सव के दौरान सबसे प्राचीन घूमर शैली पर आधारित प्रस्तुति एक बार हो पिया जयपुर शहर पधार जो…ने समारोह को विशेष रंग दिया। गणगौर डांस अकादमी समेत विभिन्न समूहों ने लोकनृत्यों की मनोहारी प्रस्तुति दी। तलवारीबाजी संघ की बच्चियों ने आत्मरक्षा के अद्भुत करतब दिखाए, वहीं CRPF बैंड ने माहौल को और ऊर्जा से भर दिया।

स्टेडियम में रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं और युवतियों ने दोपहर से ही अभ्यास और सेल्फी के साथ उत्सव की रौनक बढ़ा दी। जयपुर और जोधपुर में 1500 से अधिक पंजीकरण मिलने पर दोनों शहरों को उच्च श्रेणी पुरस्कार श्रेणी में शामिल किया गया, जिसके तहत ₹2,34,000 के पुरस्कार प्रदान किए गए।

#NewaExpressRajasthan #GhoomarFestival2025 #JaipurCelebrations #RajasthanCulture #WomenOfRajasthan #FolkDanceHeritage #AsiaBookOfRecords #VidhyadharStadium #TraditionalRajasthan #GhoomarLegacy #CulturalPride #IncredibleIndia #FolkArtRevival

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!