उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
जयपुर। राजधानी जयपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो एवं पेंटिंग एग्जीबिशन के चौथे सीजन का आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में आगाज़ हुआ। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह विशेष प्रदर्शनी 20 नवंबर तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
पुराने और आधुनिक जयपुर का अनोखा संगम
प्रदर्शनी में पहली बार जयपुर के प्राचीन मंदिरों, हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स, वॉल सिटी की तंग गलियों, पारंपरिक त्योहारों और समृद्ध संस्कृति को दर्शाती दुर्लभ तस्वीरें एक ही स्थान पर देखने को मिल रही हैं। ब्लैक एंड वाइट फोटोग्राफी के ऐतिहासिक दौर से लेकर आधुनिक जयपुर की चमक तक, हर छवि दर्शकों को शहर की आत्मा से जोड़ती नजर आती है। फोटोग्राफर्स के लिए भी यह मंच अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अनूठा अवसर बना है।
जयपुर 300 की तैयारी पर फोकस
उद्घाटन के बाद उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गैलरी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी जयपुर की संस्कृति और इतिहास को समझने का एक सशक्त माध्यम है।
उन्होंने बताया कि जयपुर अपने 300 वर्ष पूरे करने जा रहा है, इस उपलक्ष्य में सरकार कई महत्वपूर्ण आयोजन करने जा रही है। साथ ही उन्होंने नागरिकों से धरोहरों के संरक्षण में सक्रिय सहयोग की अपील की। इस मौके पर जयपुर वैक्स म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव सहित अन्य प्रसिद्ध फोटोग्राफर्स, कलाकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
#NewsExpressRajasthan #JaipurHeritage #PhotoFestival #Jaipur300 #CulturalLegacy #ArtExhibition #RajasthanCulture #HeritagePhotography #JaipurEstablishmentDay
