8.2 फीट लंबे करण सिंह ने किया नाहरगढ़ स्थित म्यूजियम का दौरा, महाराणा प्रताप और अमिताभ बच्चन की प्रतिमाओं ने जीता दिल
शीश महल की चमक और शिल्पकला को बताया अद्भुत अनुभव
जयपुर। नाहरगढ़ स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम रविवार को बेहद खास रहा, जब 8.2 फीट लंबे विश्व के सबसे लंबे कद वाले व्यक्ति करण सिंह अपने मित्रों के साथ म्यूजियम पहुंचे। मेरठ से आए करण सिंह ने म्यूजियम की कलाकृतियों, जीवंत प्रतिमाओं और ऐतिहासिक प्रस्तुतियों को देखकर गहरी प्रशंसा व्यक्त की।
करण के दौरे का सबसे आकर्षक हिस्सा महान योद्धा महाराणा प्रताप की प्रतिमा रही। उनके अनुसार, यह प्रतिमा न सिर्फ अत्यंत वास्तविक प्रतीत होती है, बल्कि राजस्थान के वीर इतिहास की अद्भुत झलक भी पेश करती है। इतिहास प्रेमी करण ने कहा, महाराणा प्रताप की प्रतिमा को इतने करीब से देखना प्रेरणादायक अनुभव था।
इतिहास के अलावा बॉलीवुड की दुनिया भी करण को भायी। महानायक अमिताभ बच्चन की प्रतिमा देखकर वे बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि म्यूजियम का विविध संग्रह इसे और खास बनाता है, जहां हर प्रतिमा दर्शकों को अपनी कहानी सुनाती हुई प्रतीत होती है।
हालांकि सबसे यादगार अनुभव उनके लिए शीश महल का रहा। चमकदार कांच, प्रतिबिंबों की जादुई छटा और रोशनी के खेल ने उन्हें पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया। करण के अनुसार, जैसे ही मैं शीश महल में गया, मैं इसकी सुंदरता और माहौल में खो गया।
म्यूजियम स्टाफ और उपस्थित पर्यटकों ने भी करण सिंह के साथ उत्साहपूर्वक मुलाकात की। उनकी ऊंचाई और विनम्र स्वभाव ने सभी को प्रभावित किया। दौरे के अंत में करण ने कहा कि जयपुर वैक्स म्यूजियम की शिल्पकला, वातावरण और ऐतिहासिकता का अनुभव उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा।
#NewsExpressRajasthan #KaranSingh #WorldsTallestMan #JaipurWaxMuseum #MaharanaPratap #AmitabhBachchan #SheeshMahal #RajasthanTourism #WaxArt #IconicVisit #TravelIndia #IncredibleExperience #HistoricLegends #JaipurDiaries #MuseumMagic #CulturalHeritage
