14 नवम्बर को बच्चों के लिए खजाना महल बनेगा ‘फन ज़ोन’
कार्टून, कल्चर और क्रिएटिविटी का अनोखा संगम, पपेट शो से लेकर ज़िप लाइन राइड तक होंगे कई रोचक कार्यक्रम
जयपुर। बाल दिवस के खास अवसर पर खजाना महल म्यूजियम में 14 नवम्बर को बच्चों के लिए खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दिन म्यूजियम बच्चों की हंसी, खेल और रोमांच से गूंजेगा। यहां कार्टून फिगर्स, सुपरहीरो और एनिमल कैरेक्टर्स की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो छोटे बच्चों से लेकर परिवार के सदस्यों तक को आकर्षित करेगी।
म्यूजियम के फाउंडर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि खजाना महल ऐसा म्यूजियम है जो शिक्षा और मनोरंजन दोनों का अनूठा अनुभव देता है। बाल दिवस पर बच्चों के लिए किड्स ज़ोन तैयार किया गया है, जहां 20 से अधिक सुपरहीरो और कार्टून कैरेक्टर के फाइबर स्टैचू लगाए जाएंगे। यहां आने वाले बच्चों के लिए चॉकलेट वितरण के साथ-साथ चार्ली चैपलिन, पांडा और लॉन्ग मैन जैसे मस्कॉट्स मनोरंजन करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे
पपेट शो
राजस्थानी नृत्य प्रदर्शन
पॉटरी वर्कशॉप
मैजिक शो
ज़िप लाइन राइड
इसके अलावा, म्यूजियम में मौजूद 2000 से अधिक जेमस्टोन, दुनिया की सबसे बड़ी अंगूठी, कोहिनूर की रेप्लिका, रामसेतु के तैरते पत्थर और उल्का पिंड जैसे अद्भुत आकर्षण भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
#NewsExpressRajasthan #KhazanaMahal #ChildrensDay2025 #JaipurEvents #FunForKids #SuperheroShow #FamilyFunDay #RajasthanCulture #AdventureAndLearning #KhazanaMahalMuseum #JoyOfChildhood
