जयपुर। जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में एक बार फिर पैंथर की दस्तक से दहशत का माहौल बन गया है। बीती रात पैंथर आबादी क्षेत्र में दिखाई दिया, जिसकी तस्वीरें मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात पैंथर छापर की ढाणी के आसपास घूमता नजर आया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहला मौका नहीं है जब इस क्षेत्र में पैंथर देखा गया हो। इससे पहले भी कई बार उसका मूवमेंट यहां दर्ज हो चुका है। कुछ समय पूर्व इसी इलाके में पैंथर द्वारा एक गाय का शिकार किए जाने की घटना भी सामने आई थी।
पैंथर के बार-बार दिखाई देने से ग्रामीणों में भय का वातावरण है। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी है और इलाके में निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
#NewsExpressRajasthan #PantherTerror #JaipurWildlife #HumanWildlifeConflict #CCTVFootage #PantherAlert #RajasthanWildlife #JaipurNews #WildlifeAwareness #SaveWildlife #PantherInJaipur
