जयपुर की ऐतिहासिक धरोहरों का लिया करीब से अनुभव,
खजाना महल में रत्नों और कलाकृतियों का अद्भुत संग्रह देख बोले यह एक जीवंत इतिहास
जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता शाम मशालकर ने गुलाबी नगरी के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने नाहरगढ़ के शीशमहल और जलमहल के पास स्थित खजाना महल का दौरा किया। राजस्थानी स्थापत्य कला और कलाकृतियों की भव्यता देखकर अभिनेता शाम मशालकर मंत्रमुग्ध हो गए।
खजाना महल के फाउंडर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि यह स्थान रत्नों, आभूषणों और ऐतिहासिक कलाकृतियों का अनोखा संग्रहालय है, जिसे उन्होंने एक सांस्कृतिक अनुभव स्थल के रूप में विकसित किया है।
‘जब वी मेट’, ‘युवराज’, ‘लव स्टोरी’ और ‘बचना ऐ हसीनों’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से पहचान बना चुके शाम मशालकर ने कहा कि जयपुर की खूबसूरती और इतिहास को करीब से देखना एक अद्भुत अनुभव है। उन्होंने कहा कि इन स्थलों की यात्रा राजस्थान की विरासत को महसूस करने का एक अनोखा अवसर है।
#NewsExpressRajasthan #ShyamMashalkar #NahargarhFort #SheeshMahal #KhazanaMahal #JalMahal #JaipurDiaries #RoyalRajasthan #IncredibleIndia #CulturalHeritage #BollywoodTravels #HistoricJaipur #TravelWithStars
