वंदे मातरम्@150 को देशभक्ति के उत्सव के रूप में मनाया जाएगा : मुख्य सचिव

सात नवम्बर से प्रदेशभर में शुरू होंगे कार्यक्रम, जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में होगा राज्य स्तरीय आयोजन

जयपुर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राजस्थान में देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत विशेष आयोजन किए जाएंगे। आगामी 7 नवम्बर से 26 नवम्बर (संविधान दिवस) तक पूरे प्रदेश में वंदे मातरम्@150 कार्यक्रम श्रृंखला आयोजित होगी।

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिए कि यह कार्यक्रम एक राष्ट्रीय उत्सव की तरह मनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाने का सुनहरा अवसर है।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जिलों में होने वाले कार्यक्रमों का सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और प्रत्येक आयोजन स्थल पर सेल्फी बूथ स्थापित हों। साथ ही, डीओआईटी विभाग को लाइव प्रसारण और तकनीकी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार स्थानीय कलाकारों और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। मुख्य आयोजन 7 नवम्बर को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में होगा, जिसमें शिक्षण संस्थान, एनसीसी, एनएसएस, पुलिस, आरएसी और सामाजिक संगठनों की सहभागिता रहेगी। इसके बाद सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में कार्यक्रम होंगे।

#NewsExpressRajasthan #VandeMataram150 #SpiritOfPatriotism #RajasthanCelebrates #IncredibleIndia #NationalAnthemPride #UnityInDiversity #JaipurEvents #CulturalHeritage #PrideOfIndia #VandeMataramCelebration #RajasthanNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!