जयपुर। राजस्थान की संस्कृति, विरासत और आधुनिकता अब एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ने को तैयार है। उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में राजस्थान पर्यटन विभाग वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट WTM–London 2025 में भाग लेगा, जो 4 से 6 नवंबर तक आयोजित होगा। इस वर्ष की थीम नया दौर का राजस्थान: परंपरा और नवाचार का संगम—राज्य की विरासत, लग्ज़री और अनुभवात्मक पर्यटन की अनूठी झलक पेश करेगी।
राजस्थान पर्यटन की यह भागीदारी उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के उस विज़न को साकार करती है, जिसके तहत राज्य को विश्व का पसंदीदा लग्ज़री एवं अनुभवात्मक टूरिज़्म डेस्टिनेशन बनाना है। पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़ के अनुसार, राजस्थान का पवेलियन इस बार केवल प्रदर्शनी नहीं, बल्कि जीवंत अनुभव लेकर आएगा। जिसमें जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और शेखावाटी जैसे पर्यटन सर्किट को डिजिटल इंटरएक्टिव डिस्प्ले, वर्चुअल टूर और 3D प्रस्तुति के माध्यम से दिखाया जाएगा।
गौरतलब है कि विभाग ने ब्रिटेन की FlixBus कंपनी के साथ साझेदारी करते हुए राजस्थान थीम आधारित बसें भी शुरू की हैं, जो लंदन–कैम्ब्रिज मार्ग पर चलेंगी। ये बसें राज्य की स्थापत्य कला और लोक संस्कृति को चलती–फिरती एम्बेसडर के रूप में प्रस्तुत करेंगी।
आनंद त्रिपाठी, वरिष्ठ अतिरिक्त निदेशक, ने बताया कि यह पहल केवल प्रचार नहीं, बल्कि राजस्थान की कहानी को सड़क से आसमान तक पहुंचाने का माध्यम है। उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान अब केवल महलों और किलों का प्रदेश नहीं, बल्कि संगीत, खानपान, वेलनेस और आधुनिक अनुभवों का केंद्र बन चुका है।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanAtWTM #IncredibleRajasthan #TravelWithTradition #LuxuryMeetsHeritage #ExperienceRajasthan #VisitIndia #WTMLondon2025 #DiyakumariVision #RajasthanTourism #GlobalTourismShowcase
