विद्याधर नगर में छठ पूजा का हुआ आयोजन, श्रद्धा और आस्था से गूंजा वातावरण
जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 5 स्थित सूर्य नगर, जेडीए कॉलोनी और गौतम विहार कॉलोनी में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यक्रम में शिरकत की।
दिया कुमारी ने कहा कि छठ पर्व हमारी सनातन संस्कृति, सूर्य उपासना, अनुशासन और प्रकृति के प्रति श्रद्धा का अद्भुत प्रतीक है। श्रद्धालुओं की भक्ति और ऊर्जा ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि आप सबने विधानसभा चुनाव में मुझे जीत दिलाई थी, अब मैं चाहती हूं कि बिहार चुनाव में भी एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन दें। इस अवसर पर उदय शाह, उमेश गुप्ता, अवधेश शाह, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
#NewsExpressRajasthan#ChhathPuja2025 #DiyaKumari #SunWorship #SanatanCulture #FaithAndTradition #JaipurEvents #VidyadharNagar #FestivalOfFaith #CulturalHeritage #SpiritualVibes #DivineBlessings #SunDevotion #IndianFestivals
