अगले साल जयपुर में लगेगा बॉलीवुड सितारों का जमघट, जेईसीसी में आईफा अवॉर्ड की सिल्वर जुबली

जयपुर। किले-महल और अपनी अनूठी संस्कृति के लिए जानी जाने वाली गुलाबी नगरी में अगले साल होने आईफा अवॉर्ड में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जमघट लगेगा। इसके लिए अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में रविवार को हिन्दी सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) के आयोजन को लेकर एमओयू साइन किया गया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में पर्यटन आयुक्त विजय पाल सिंह और आईफा के वाइस प्रेसीडेंट सुरेश अय्यर ने एमओयू साइन किया। ये आयोजन अगले साल (2025) जयपुर में 7 से 9 मार्च तक होगा।

इस दौरान पर पर्यटन सचिव रवि जैन, पर्यटन आयुक्त वीपी सिंह, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा, पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ पंकज धरेंद्र, उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत सहित पर्यटन और पुरातत्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि ये दूसरा मौका है जब आईफा अवॉर्ड कार्यक्रम देश में हो रहा है। इससे पहले ये मुंबई में हुआ था। वहीं अगले साल जयपुर में ये इवेंट हो रहा है ये प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
आज हमने आईफा की टीम के साथ एमओयू साइन किया है। मार्च में होने वाले इस इवेंट से प्रदेश में पर्यटन बढ़ने के साथ ही यहां कई तरह के निवेश भी बढ़ेंगे। यहां आईफा की सिल्वर जुबली सीतापुरा स्थित JECC में मनाई जाएगी।

आईफा के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश अय्यर ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि इस बार जयपुर में ये इवेंट होगा। राजस्थान हमेशा बॉलीवुड के करीब रहा है। ऐसे में प्रदेश के बैकड्रॉप पर यह आयोजन बेहद खास होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!